top of page
District Disaster Management Authority - Uttarkashi
Mock Drills
वनाग्नि नियत्रंण मॉक अभ्यास
April 12, 2021
आपदा प्रबन्धन एवं पुनर्वास विभाग, उत्तराखण्ड शासन के निर्देशानुसार वनाग्निकाल में वनाग्नि की घटनाओं के नियंत्रण, वनों एवं वन्य जीवों की सुरक्षा व संरक्षण को मध्य नजर रखते हुए जनपद अन्तर्गत आई0आर0एस0 के अन्तर्गत निर्धारित उत्तदायित्वों की परख, रिस्पॉस टीम, संसाधनों की कार्य प्रणाली, स्टैजिंग एरिया, त्वरित प्रतिवादन के कार्यों एवं विभिन्न संसाधनों की क्षमता एवं अन्य विभागों/संगठन से बेहतर समन्वय हेतु वनाग्नि नियत्रंण मॉक अभ्यास का आयोजन की आख्या |
bottom of page